पश्चिमी चंपारण जिला के बगहा एक प्रखंड के नगर परिषद क्षेत्र वार्ड संख्या 33 रतन माला रहमतनगर में एनएच 727 धर्मेंद्र साहनी अपनी पत्नी उर्मिला देवी को लेकर अपने घर चंडीस्थान मलाही टोला जा रहे थे पीछे से अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने भैंस को बचाने के चक्कर में ध्रमेंद सहनीय की मोटर साइकिल मे पीछे से मारी टक्कर। उर्मिला देवी मोटरसाइकिल से गिर पड़ी जिसके कारण उनके सर में गंभीर रूप से चोट आ गई आनन-फानन में उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल बगहा लाया गया जहाँ पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार तिवारी के द्वारा स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गवर्नमेंट अस्पताल बेतीय रेफर कर दिया
पंचानन सिंह की रिपोर्ट: - Daily Focus News
Leave a comment